ब्रेकिंग – नहीं रहीं कैबिनेट मंत्री की माता पिस्तादेवी…कुछ दिनों से खराब थी तबीयत


रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और साय कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की माता पिस्तादेवी अग्रवाल का आज शाम निधन हो गया. पिछले कुछ दिनों से उनकी तबियत खराब थी. उन्हें उपचार के लिए शहर के बड़े निजी हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था. जहां वे कुछ दिन वेंटिलेटर पर थी. लेकिन हालात में सुधार नहीं होने पर उन्हें वापस निवास स्थान ले आया गया. जहां उन्होंने अंतिम सांसे ली.


वे अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी एवं समाजसेवी गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा,संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल,अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष विजय अग्रवाल,योगेश अग्रवाल,यशवंत अग्रवाल की माता,  विष्णु अग्रवाल की भाभी एवं पूरनलाल अग्रवाल, राजेंद्र प्रसाद अग्रवाल,कैलाश अग्रवाल,अशोक अग्रवाल,देवेंद्र अग्रवाल,गणेश अग्रवाल की चाची थीं।  पिस्ता देवी अग्रवाल की अंतिम यात्रा रामजी वाटिका मौल श्री विहार, रायपुर से प्रातः 10 बजे निकलेगी। उनका अंतिम संस्कार मारवाड़ी शमशान में संपन्न होगा।

मुख्यमंत्री साय ने शिक्षा मंत्री की माता जी के निधन पर गहरा दुःख प्रकट किया

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री  बृजमोहन अग्रवाल की माता जी  पिस्ता देवी अग्रवाल के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने शोकाकुल परिवारजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की है।  पिस्ता देवी, अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय संरक्षक एवं समाजसेवी रामजीलाल अग्रवाल की धर्मपत्नी, समाजसेवी  गोपालकृष्ण अग्रवाल, शिक्षा एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, अग्रवाल सभा रायपुर के अध्यक्ष  विजय अग्रवाल, योगेश अग्रवाल, यशवंत अग्रवाल की माता थीं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *