केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ दौरे पर…लोकसभा चुनाव का रोड मैप करेंगे तैयार


रायपुर/ छत्तीसगढ़ में लोकसभा चुनाव को लेकर बीजेपी ने कमर कस ली है. पार्टी के दिग्गज नेताओं का दौरा छत्तीसगढ़ में होने जा रहा है. इस कड़ी में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार को छत्तीसगढ़ के दौरे पर आ रहे हैं. रायपुर से लेकर कोंडागांव तक अमित शाह का चुनावी कार्यक्रम है. बीजेपी नेताओं के साथ महामंथन और सभाओं में अमित शाह शामिल होंगे


रायपुर में बीजेपी नेताओं संग शाह करेंगे मीटिंग: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह रायपुर में बीजेपी नेताओं के साथ चर्चा करेंगे. इस बैठक में लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर बात होगी. बैठक खत्म करने के बाद अमित शाह कोंडागांव पहुंचेंगे. कोंडागांव ऑडिटोरियम में शाह बीजेपी नेताओं के साथ मंथन करेंगे और कार्यकर्ताओं के साथ लोकसभा चुनाव की तैयारियों पर चर्चा करेंगे.

“22 फरवरी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कोंडागांव पहुंच रहे हैं. बस्तर में लोकसभा सीटों को क्लस्टर में बांटा गया है. बस्तर में जो बैठक हो रही है वह क्लस्टर की बैठक है जिसमें तीन लोकसभा सीटें हैं. संगठन के लोगों से चर्चा और बीजेपी कार्यकर्ताओं के साथ अमित शाह कोंडागांव में मीटिंग करेंगे”: लता उसेंडी, बीजेपी विधायक और राष्ट्रीय उपाध्यक्ष

“जांजगीर चाम्पा जिले के हाई स्कूल में गुरुवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह लोक सभा चुनाव का शंखनाद करेंगे. प्रदेश के मुख्य मंत्री विष्णु देव साय, बीजेपी प्रदेश संगठन प्रभारी ओम माथुर के साथ कई मंत्री यहां पहुंचेंगे और लोक सभा चुनाव का शंखनाद करेंगे.”: ओपी चौधरी, वित्त मंत्री, छत्तीसगढ़

कोंडागांव से जांजगीर चांपा जाएंगे शाह: अमित शाह कोंडागांव में मिशन बस्तर को पूरा करने के बाद जांजगीर चांपा की ओर रुख करेंगे. शाह यहां मिशन बिलासपुर संभाग पर अगला कदम बढ़ाएंगे. जांजगीर चांपा में अमित शाह की चुनावी सभा है. यहां सभा के जरिए वे लोकसभा चुनाव के प्रचार का शंखनाद करेंगे. जांजगीर चांपा में अमित शाह के दौरे को लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई है. बीजेपी विधायक और पूर्व मंत्री राजेण मूणत खुद इस मोर्चे पर काम कर रहे हैं. अमित शाह जांजगीर चांपा से बिलासपुर पहुंचेंगे और लोकसभा चुनाव के क्लस्टर मीटिंग में शामिल होंगे. उसके बाद अमित शाह दिल्ली रवाना हो जाएंगे.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *