कमलनाथ बीजेपी में शामिल होंगे या नहीं ? आज खत्म होगा सस्पेंस


भोपाल। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ और सांसद नकुलनाथ के बीजेपी में जाने पर सस्पेंस बरकरार है। सूत्रों के मुताबिक, कमलनाथ आज भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ले सकते हैं। बताया जा रहा है कि सांसद नकुनलाथ, विधायक, महापौर और पूर्व विधायक बीजेपी ज्वाइन कर सकते है। हालांकि कल सज्जन सिंह वर्मा और पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने पार्टी छोड़ने की अटकलों को खारिज किया था।


राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जा सकते हैं कमलनाथ

मध्य प्रदेश की राजनीति में सियासी उठा पटक जारी है। पूर्व सीएम कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की अटकलें हैं। हालांकि कमलनाथ बीजेपी में जाएंगे या नहीं ? इस पर सस्पेंस अब भी बरकरार है। बताया जा रहा है कि आज सोमवार को कमलनाथ राम मंदिर के दर्शन करने अयोध्या जा सकते हैं। बताया जा रहा है कि श्री रामलला के दर्शन के बाद वे बीजेपी पार्टी ज्वाइन कर सकते हैं।

कमलनाथ से मुलाकात के बात सज्जन वर्मा ने कही ये बात

कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की अटकलों पर पूर्व मंत्री सज्जन सिंह वर्मा ने कहा कि उनका फिलहाल कांग्रेस छोड़ने का कोई प्लान नहीं है। ऐसे फैसले सामूहिक रूप से होते हैं। कमलनाथ की राहुल गांधी से आगामी न्याय यात्रा को लेकर चर्चा हुई है।

पीसीसी चीफ ने किया खंडन

कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने कमलनाथ के बीजेपी में शामिल होने की बात का खंडन किया। उन्होंने कहा कि मीडिया के हर प्लेटफार्म पर भाजपा ने अफवाहों का कुचक्र चलाया है। PCC चीफ ने दावा किया कि मेरी कमलनाथ से बात हुई है और कमलनाथ ने BJP में जाने की तमाम खबरों गलत बताया है।

कमलनाथ ने कही थी ये बात

रविवार को दिल्ली में कमलनाथ ने मीडिया से बात करते हुए कहा था कि अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं सबसे पहले आपको बताउंगा, ये इनकार करने की बात नहीं है, आप ये कह रहे हैं, आप लोग उत्‍साहित हो रहे हैं। मैं उत्‍साहित नहीं हो रहा हूं, इस तरफ या उस तरफ, अगर ऐसी कोई बात होगी तो मैं आपको सबसे पहले सूचित करूंगा।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *