सड़क पर मौत बनकर दौड़ती रही ट्रक: अनियंत्रित ट्रक ने 5 लोगों को रौंदा, 1 की मौत दो घायल, मची अफरा- तफरी


रायपुर। राजधानी के तिल्दा नेवरा थाना इलाके में  देर शाम एक बेकाबू ट्रक ने 4 से 5 लोगों को रौंदा जिसमें एक बुजुर्ग व्यक्ति की दर्दनाक मौत हो गई। हादसे के बाद से ट्रक चालक फरार हो गया है। पुलिस ने ट्रक को अपने कब्जे में ले लिया है।


आज देर शाम एक बेकाबू ट्रक( truck) ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय चौक के आगे हाई स्कूल मार्ग पर तीन चार कार व सात आठ दो पहिया वाहन को ठोकर मार कर एक दुकान के अंदर घुस गई है, हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है वहीं चार पांच लोग घायल हैं।

नशे में धुत ट्रक चालक ने गाड़ी की रफ्तार

ट्रक सेठिया ट्रांसपोर्ट रायपुर की बताई जा रही है, पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार घटना रात करीब 8 बजे की है। खाली ट्रक तेज रफ्तार से लहराते हुए आ रही थी, इसी बीच टॉकीज के पास उन्होंने एक कार को चपेट में लेते हुए एक सड़क पार कर रहे एक व्यक्ति को कुचल दिया। जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।इस हादसे के बाद शराब के नशे में धुत ट्रक चालक ने गाड़ी की रफ्तार और बढ़ा दी और एक-एक कर आधा दर्जन से भी अधिक वाहनों को टक्कर मारते हुए 2 और लोगों को कुचल दिया। जिससे दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक के मौत का तांडव को देखते हुए आधे घंटे से भी ज्यादा समय तक अफरा तफरी मची रही। आखरी में ट्रक एक टीवी फर्नीचर दुकान में घुस गई।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *