राम सूर्यवंशी जन्मदिन पर गायत्री परिवार ने आशीर्वाद दिया


भिलाई। राम सूर्यवंशी(प्रदेशसचिव असंगठित ठेका मजदूर) जो कि एक मिलनसार व्यक्तित्व के धनी व्यक्ति हैं के जन्म दिन के उपलक्ष्य पर गायत्री यज्ञ में शामिल होने का सौभाग्य प्राप्त हुआ जिसमें समिति द्वारा शुभकामनाएं दिया गया श्री विशाल चंद्राकर जी ललित यादव पार्षद एवं समस्त गायत्री परिवार जन्मदिन की शुभकामनाएं दी और बड़े बुजुर्गों का व माता रानी का आशिर्वाद प्राप्त किया । भारती राम सूर्यवंशी जी (पार्षद), राजू।,विजय,सुनील, सनत कटक्वार, जीतू, दददू, मुकेश, साथी भी शामिल हुए। आप सभी लोगों को बहुत-बहुत धन्यवाद जो प्यार इसने देने के लिए आपका पार्षद भारती राम सूर्यवंशी कांग्रेस प्रदेश सचिव असंगठित ठेका मजदूर



 


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *