February 2024: फरवरी में है बैंकों में छुट्टियों की भरमार, जानें लें कितने दिन बैंक रहेंगे बंद


साल का पहला महीना अब समाप्त हो चुका है . फरवरी की शुरुआत हो गई है । ऐसे में अगर आपको अगले महीने बैंक से जुड़ा कोई जरूरी काम पूरा करना है तो बता दें कि फरवरी में छुट्टियों की भरमार है।


  • 4 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहने वाला है.
  • 10 फरवरी 2024- महीने के दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 11 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 14 फरवरी 2024- बसंत पंचमी या सरस्वती पूजा के कारण अगरतला, भुवनेश्वर, कोलकाता में बैंक बंद रहेंगे.
  • 15 फरवरी 2024- Lui-Ngai-Ni की वजह से इंफाल में बैंकों में अवकाश रहेगा.
  • 18 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में छुट्टी रहेगी.
  • 19 फरवरी 2024- छत्रपति शिवाजी जयंती के कारण मुंबई में बैंक बंद रहेंगे.
  • 20 फरवरी 2024- स्टेट डे के कारण आइजोल और ईटानगर में बैंक बंद रहेंगे.
  • 24 फरवरी 2024- दूसरे शनिवार के कारण पूरे देश में बैंक बंद रहेंगे.
  • 25 फरवरी 2024- रविवार के कारण पूरे देश में बैंक रहेंगे.

26 फरवरी 2024- Nyokum की वजह से ईटानगर में बैंकों में अवकाश रहेगा.

फरवरी के 29 दिन में से बैंकों में 11 दिन अवकाश रहने वाला है. इसमें शनिवार और रविवार की छुट्टियां शामिल हैं. भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए महीने की शुरुआत से पहले छुट्टियों की लिस्ट को जारी कर देता है ताकि ग्राहकों को किसी तरह की असुविधा न हो. बैंक एक जरूरी वित्तीय संस्थान है. ऐसे में इसमें लंबी छुट्टी होने पर कई जरूरी काम अटक जाते हैं


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *