–कुम्हारी बाजार चौक का नामकरण माता कर्मा चौक के नाम पर करने की हुई घोषणा
दुर्ग /आज मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल कुम्हारी नगर इकाई साहू संघ के मां कर्मा जयंती महोत्सव में पहुंचे थे। उन्होंने कहा कियसाहू समाज की आराध्य देवी माता कर्मा के सेवा, त्याग, भक्ति और समर्पण की देवी है। भगवान कृष्ण की भक्ति में लीन माता कर्मा ने अपना पूरा जीवन सामाजिक और धार्मिक कार्य में समर्पित किया। इसलिए आज पूरे राज्य में माता कर्मा की जयंती श्रद्धा एवं हर्षोल्लास के साथ प्रदेश वासियों द्वारा मनाई जाती है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कुम्हारी बाजार चौक का नामकरण माता कर्मा चौक के नाम से करने की घोषणा भी की।
उन्होंने कहा एकता व संगठन के लिए विचारों का सकारात्मक होना अति आवश्यक है और सकारात्मक विचार शिक्षा ही दे सकती है। इसलिए उन्होंने उपस्थित जनों को सामाजिक तरक्की के लिए शिक्षा पर विशेष विशेष बल देने की बात कही।
आगे उन्होंने अपने वक्तव्य में शासन की योजनाओं का जिक्र किया जिसमें उन्होंने रिपा के माध्यम से प्रदेश के युवाओं को जोड़ने के लिए शासन द्वारा उठाए जा रहे सकारात्मक कदमों के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी के स्वावलंबी और आत्मनिर्भर गांवों के सपने को साकार करने में रिपा महत्वपूर्ण भूमिका अदा करेगी और युवाओं को रोजगार मुहैया कराएगी। इसके साथ-साथ श्रम का सम्मान हो इसके लिए हमारी शासन कटिबद्ध है और इसलिए हमने इस वर्ष 1 नवंबर से होने वाली धान की खरीदी में प्रति एकड़ 20 क्विंटल धान लेने का निर्णय लिया है। मिलेट मिशन को भी लगातार राज्य में बढ़ावा दिया जा रहा है।इससे निसंदेह राज्य के किसान अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी छाप छोड़ेंगे।
इस अवसर पर श्री नंदलाल साहू जिला साहू संघ, श्री राजेश्वर सोनकर अध्यक्ष पालिका परिषद कुम्हारी, दीपक ताराचंद साहू पूर्व अध्यक्ष हस्तकला बोर्ड, श्री राजेंद्र साहू अध्यक्ष जिला सहकारी केंद्रीय बैंक, श्री अश्वनी साहू अध्यक्ष कृषि उपज मंडी, श्री श्याम लाल साहू तहसील साहू संघ धमधा, श्री शुभम साहू छत्तीसगढ़ भवन एवं अन्य सन्निर्माण कर्मकार कल्याण मंडल, श्री मुरारी लाल साहू कार्यकारिणी अध्यक्ष तहसील साहू संघ धमधा, श्री कृष्ण कुमार साहू उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, श्रीमती दिव्या कलिहारी उपाध्यक्ष जिला साहू संघ, श्री जीवन लाल साहू संगठन सचिव जिला साहू संघ, श्री विजय लक्ष्मी साहू तहसील साहू संघ धमधा, श्री देवेंद्र कुमार साहू संगठन सचिव तहसील साहू संघ धमधा, श्री प्रमोद सिंह राजपूत अध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी कुम्हारी, श्री मनहरण यादव पीडब्ल्यूडी प्रभारी, फेकू राम साहू उपाध्यक्ष इकाई साहू समाज, श्री भुजबल साहू सलाहकार साहू समाज, श्री भुनेश्वर साहू उपाध्यक्ष इकाई साहू समाज परसदा, श्री रतन साहू संगठन सचिव इकाई साहू समाज, श्री राकेश साहू नगर पालिका परिषद कुम्हारी, अशोक साहू एल्डरमैन, श्री राजा साहू युवा प्रकोष्ठ कुम्हारी उपस्थित थे।