CG Politics: लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी के कई बड़े नेता बीजेपी में शामिल


रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव 2023 में पार्टी की हार के बाद आम आदमी पार्टी के नेता और कार्यकर्त्ता भाजपा में शामिल हो गए हैं। बीजेपी प्रभारी ओम माथुर और सीएम विष्णुदेव साय ने बीजेपी का गमछा पहनाकर उनका बीजेपी में प्रवेश कराया।

भाजपा प्रवेश उत्सव के मौके पर बीजेपी प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने कहा किए बीजेपी का वायुमंडल देखकर और मोदी जी की योजनाओं से प्रभावित होकर लोग भाजपा में प्रवेश कर रहे हैं। आने वाले दिनों में आपको और भी प्रवेश देखने को मिलेगा।

इन नेताओं ने ली बीजेपी की सदस्यता

आज भाजपा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर और सीएम मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आम आदमी पार्टी के जिन नेताओं को भाजपा की सदस्यता दिलाई, उनमें आप के पूर्व उपाध्यक्ष आनंद प्रकाश मिरी, पूर्व प्रदेश सचिव विशाल केलकर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष यूथ विंग रवींद्र सिंह ठाकुर, एससी विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष धरम भार्गव, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ओबीसी विंग कमल कांत साहू और एसटी विंग के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष बसंत कुजूर शामिल हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *