Akshaya Tritiya 2023: अक्षय तृतीया आज, राशि अनुसार करें दान, जानें पूजन और खरीदारी का शुभ मुहूर्त और उपाय


वैशाख मास शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि को अक्षय तृतीया का पर्व मनाया जाता है. इस साल यह पर्व कल यानी 22 अप्रैल को मनाया जाएगा. अक्षय तृतीया के दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों ही अपनी उच्च राशि में स्थित होते हैं. माना जाता है कि इस दिन सूर्य और चंद्रमा दोनों की सम्मिलित कृपा का फल अक्षय हो जाता है।









राशि के अनुसार करें इन चीजों का दान

मेष- इस राशि के जातकों को अक्षय तृतीया के दिन जौ या जौ से बने पदार्थ, सत्तू और गेहूं का दान करना चाहिए.

वृषभ- अक्षय तृतीया के दिन वृषभ राशि के जातकों को ग्रीष्म ऋतु के फल, जल से भरी तीन मटकी और दूध का दान करना चाहिए.

मिथुन- इस राशि के लोगों को अक्षय तृतीया के दिन ककड़ी, खीरा, सत्तू और हरी मूंग का दान मंदिर में जाकर करना चाहिए.

कर्क- अक्षय तृतीया के दिन कर्क राशि के लोगों को जल से भरी एक मटकी, दूध और मिश्री किसी साधु को दान करना चाहिए।

शुभ मुहूर्त

अक्षय तृतीया के दिन मां लक्ष्मी, कलश और विष्ण जी की पूजा के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07 बजकर 49 मिनट से दोपहर 12 बजकर 20 मिनट तक शुभ मुहूर्त रहेगा.

सोना खरीदने से सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है

अक्षय तृतीया पर सोना खरीदने से सौभाग्य और धन में वृद्धि होती है. ऐसे में इस दिन खरीदारी के लिए 22 अप्रैल 2023 को सुबह 07.49 मिनट से 23 अप्रैल 2023 को सुबह 07.47 मिनट तक शुभ मुहूर्त है. इस दिन अक्षय तृतीया का दिन धन की देवी माता लक्ष्मी को भी समर्पित होता है।मान्यता है इस दिन जमीन जायदाद संबंधी कार्य, शेयर मार्केट में निवेश, या कोई नया बिजनेस शुरू करना बहुत अच्छा माना जाता है. इस मुहूर्त में आप मांगलिक कार्य कर सकते हैं. मान्यता है कि इस दिन जो भी काम किया जाता है उसमें बरकत होती है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *