11वाँ मार थियोडोसियस मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट में एम.जी.एम. स्कूल सेक्टर-6 की शानदार जीत


11वाँ मार थियोडोसियस मेमोरियल इंटर स्कूल फुटबॉल टूर्नामेंट का आयोजन 17 जनवरी से 20 जनवरी 2024 तक एम.जी.एम. स्कूल सेक्टर-6, भिलाई नगर के फुटबॉल मैदान में आयोजित किया गया।


भिलाई : समापन समारोह (20 जनवरी 2024) में मुख्य अतिथि के रूप में  अमरिक सिंह (सीनियर स्पोर्ट्स आफिसर, हायर एजुकेशन, डिपार्टमेंट), विशिष्ट अतिथि  प्रवीण सिंह (पूर्व फुटबॉल प्लेयर, टाटा एवं सेल ऐकेडमी), अन्य अतिथि- रेव्ह. फादर शाजी एम. बेबी (शाला उपाध्यक्ष), सी.ए. रोशन वी. कोषी (कोषाध्यक्ष), टी.टी. मैथ्यू (प्रबंधन समिति सदस्य), प्रभारी प्राचार्य  शाजी चाको, पाली प्रभारी एवं शिक्षकगण उपस्थित रहे।

समापन समारोह की शुरूआत स्कूल प्रार्थना के साथ स्वागत गान प्रस्तुत कर किया गया। अतिथियों के स्वागत में छात्रा गुंजन गिलानी ने स्वागत भाषण दिया।

प्रभारी प्राचार्य महोदय ने अपने उद्बोधन में समस्त खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन किया तथा खेल भावना की विशिष्टता का संदेश दिया।

मुख्य अतिथि ने अपने उद्बोधन में एम.जी.एम. विदयालय के उत्कृष्ट खेल संसाधनों का उल्लेख करते हुए समस्त खिलाड़ियों को अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने का संदेश दिया।

इस प्रतियोगिता में कुल आठ टीमों ने भाग लिया। राष्ट्रगान की प्रस्तुती कर अतिथियों से खिलाड़ियों का परिचय

कराया गया। इसी क्रम में किक ऑफ और खेल की शुरूआत हुई। फुटबॉल टूर्नामेंट का फाइनल मैच एम.जी.एम.सीनियर सेकेण्डरी स्कूल, सेक्टर-6 विरूद्ध मैत्री विद्या निकेतन रिसाली के मध्य खेला गया जिसमें एम.जी. एम. विद्यालय ने 8-1 गोल से शानदार जीत हासिल की।

पुरस्कार वितरण के क्रम में विजयी टीम को रोलिंग ट्रॉफी के साथ 31,000/- नगद एवं उपविजेता टीम को 21,000/- नगद प्रदान किया गया। प्लेयर ऑफ द टूर्नामेंट बेस्ट गोल कीपर चिराग नेताम, सेंट सेजियर स्कूल शांति नगर, राजीव वर्मा, एम.जी.एम. विद्यालय, सेक्टर-6, बेस्ट डिफेंडर सोहेल खान, ज्योति विद्यालय, चरोदा, बेस्ट मिड फिल्डर यशवर्धन, मैत्री विद्या निकेतन, रिसाली और बेस्ट स्ट्राइकर के. लक्ष्य, एम.जी.एम. विद्यालय सेक्टर-6 को प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि को विद्यालय द्वारा सप्रेम स्मृति चिह्न भेंट किया गया तथा मुख्य अतिथि द्वारा आधिकारिक तौर पर फुटबॉल टुर्नामेंट के समापन की घोषणा की गई।

एम.जी.एम. विद्यालय के शानदार प्रदर्शन के सन्दर्भ में खेल विभागाध्यक्ष श्री एम. सी. बेन्जामिन ने खिलाड़ियों की कड़ी मेहनत एवं आपसी सांमजस्य की प्रशंसा करते हुए जीत का कारण बताया और टीम कोच श्री मुकेश श्रीवास्तव

ने खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी। पी.टी.आई. सुश्री रूकमणी देशमुख द्वारा समस्त अतिथियों के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *