कांकेर : जिले के पखांजूर में महिला से दुष्कर्म करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, आरोपी ने महिला को घर में अकेली पाकर रेप की घटना को अंजाम दिया था, पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है।
दरअसल, 3 जनवरी 2024 को पीड़िता ने थाने में शिकायत दर्ज कराइ कि, प्रार्थिया का पति मजदूरी का पैसा लाने नागपुर और ससुर एम्स अस्पताल रायपुर ईलाज कराने गया था, पीड़िता घर में बच्चों के साथ में थी। इस दौरान रात्रि करीब 11.00 बजे प्रार्थिया बाथरूम करने गई, बाथरूम करके वापस कमरे में आई और दरवाजा बंद करने जा रही थी तभी गांव का युवक बिलास परामनिक घर के अंदर घुसकर दरवाजा किनारे छिपा था, मौका पाकर प्रार्थिया के मुंह को अपने हाथ से दबाकर जमीन में लेटाकर जबरदस्ती बलात्कार किया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस ने आरोपी बिलास परामनिक पिता इन्द्रजीत परामनिक उम्र 23 वर्ष को हिरासत में लेकर पूछताछ किया, जिसमें जुर्म कबूल करने से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश जिला जेल कांकेर भेज दिया गया है।