08 आरोपियों को किया गया गिरफ्तार ।
लगभग 78000/- कीमत के गांजा/गांजा का पौधा, 48000/- से अधिक नगदी एवं एक मोटर सायकल कीमती 35000/- रूपये कुल कीमती लगभग 160000/- रूपये की सामग्री जप्त।
लगातार जारी रहेगी नशे के अवैध कारोबार के विरूद्ध दुर्ग पुलिस की कार्यवाही ।
दुर्ग : रामगोपाल गर्ग, भापुरो, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, जिला दुर्ग व्दारा दिनाक 08.01.2024 को जिओ खुलकर नशा मुक्ति अभियान के अन्तर्गत नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही किये जाने हेतु निर्देशित किये जाने पर अभिषेक झा, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, शहर, दुर्ग एवं श्री अनंत साहू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, ग्रामीण, दुर्ग के मार्गदर्शन में जिले में नशे का अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध ताबड़तोड़ कार्यवाही की गयी। विभिन्न थाना क्षेत्रों से कुल 08 आरोपियों को गिरफ्तार कर इनके कब्जे से कुल 19 कि.ग्रा. गांजा / गांजा का पौधा, कीमती 78000/- रूपये, नगदी 48000/- रूपये से अधिक की राशि एवं अपराध में प्रयुक्त एक मोटर सायकल कीमती 35000/- रूपये इस प्रकार 160000/- रूपये से अधिक की मशरूका जप्त किया गया है। आरोपियों के विरूद्ध नारकोटिक्स एक्ट के अन्तर्गत कार्यवाही कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया है। नशे के अवैध कारोबार करने वालों के विरूद्ध कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
*थाना मोहन नगर* -अप.क. धारा 15/24 एक्ट 20 (ख) नार एक्ट
गिरफ्तार आरोपी-
दिलीप यादव पिता शिवप्रसाद यादव 53 वर्ष न्यू दीपक नगर जैन मंदिर के पीछे, दुर्ग
जप्ती – 1.080 कि.ग्रा. गांजा कीमती 8000/- बिकी रकम 150/- रू.
थाना भिलाई नगर – 20 (ख) नार एक्ट
गिरफ्तार आरोपी-
1. दीपक हियाल उर्फ गोलू पिता श्यामलाल हियाल, सर्वेण्ट क्वाटर सेक्टर-09 भिलाई
2- पवन सोना पिता छोटू सोना, रायपुर नाका चर्च के पास दुर्ग 3- जसवंत ताण्डी उर्फ जस्सू पिता टेकचंद ताण्डी, सर्वेण्ट क्वाटर सेक्टर-09 भिलाई
3. जसवंत ताण्डी उफ जस्सी पिता टेकचन्द सा. सर्वेण्ट क्वाटर सेक्टर 9
जप्ती – 02.000 कि.ग्रा. गांजा कीमती 12000/- रु.
थाना नेवई- 19/24 धारा 20 (ख) नार
गिरफ्तार आरोपी-
1-संतोष साहू पिता दिनेश साहू 30 वर्ष, स्टेशन मरोदा, एचएससीएल कालोनी 2-मोह. शब्बीर पिता मोह. कय्यूम 26 वर्ष, गंजपारा शत्ति चौरा, दुर्ग
जप्ती – 03.000 कि.ग्रा. गांजा कीमती 18000/- रु. नगदी 48000/- रु. मोटर सायकल 35000/-रू.
थाना पाटन – 08/2024 धारा 20 (ख) नार एक्ट
गिरफ्तार आरोपी-
लवकुश वर्मा पिता स्व. पंचराम वर्मा 45 वर्ष, ग्राम सोरम
जप्ती- 02.297 कि.ग्रा. गांजा कीमती 20000/- रू बिकी रकम 500/-रू
थाना धमधा 09/2024- धारा 20 (ख) नार एक्ट
गिरफ्तार आरोपी-
महफूज उर्फ राज खान पिता हुमायूं खान 19 वर्ष, वार्ड 2 मुसलमान पारा, धमधा
जप्ती- 02 नग गांजा का पौधा 10.680 कि.ग्रा. कीमती 20000/- रु