भिलाई : दुर्गग्रामीण के अंतर्गत ग्राम खुरसुल में केंद्रीय गोड़ महासभा तहसील स्तरीय सामज आदिवासी ध्रुव गोड समाज पारीक्षेत्रिय बोरई के तत्वाधान में शहीद वीरनारायण बलिदान दिवस मनाया गया। इस कार्यक्रम के समापन समारोह के मुख्य अतिथी प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू, जिला पंचायत सदस्य लक्ष्मी साहू, जनपद अध्यक्ष देवेंद्र कुमार देशमुख, जनपद सदस्य भाना बाई ठाकुर, सरपंच विक्ट्रोरिया दिल्लीवार, रिवेंद्र यादव सहित साम के प्रमुख गण योगेश्वर सिंह, द्वारिका नाथ , राजू पोर्ते, जगदीश नेताम, बूढ़ान सिंह, टाकेशवर, रेवाराम, बलीराम उपस्थित थे। कार्यक्रम की शुरुआत समाज के द्वारा शोभायात्रा निकाली गई ततपश्चात सभी अतिथियों द्वारा शहीद वीरनारायण की मूर्ति की पुष्पाजंलि आर्पित किया गया । सामज के बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। इस अवसर पूर्व मंत्री ताम्रध्वज साहू ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा शहीद वीर नारायण सिंह प्रदेश के महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी थे जिन्होने गरीबो की भलाई और देश की आजादी के लिए अपने प्राणो की आहुति दी थी। श्री साहू ने आगे कहा महान क्रांतिकारी शहीद वीरनारायण उनके शहादत हम सब को हमेशा उनके देश के प्रति बलिदान और शहादत को याद दिलाता रहेगा उन्होने कहा आदिवासी समाज को एकता के साथ उन्नति के राह मे आगे रहेता है।इस अवसर पर ग्राम के वरिष्ठ जनो का सम्मान किया गया । इस अवसर पर सामज के प्रमुख जन व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।