कोरबा : छत्तीसगढ़ में सहायक शिक्षकों का प्रमोशन मामला काफी दिनों से अटका हुआ है। वहीं 25 अप्रैल से सहायक शिक्षक से प्रधान पाठक प्राथमिक शाला के पद पर प्रमोशन के लिए काउंसिलिंग शुरू हो जाएगी। हाईकोर्ट के आदेश के बाद अब पदोन्नति की प्रक्रिया आगे बढ़ रही है। डीईओ कोरबा ने प्रमोशन को लेकर पूर्व में भी निर्देश जारी किया था, लेकिन बाद में उस निर्देश को रद्द कर दिया गया था। अब डीईओ ने निर्देश जारी कर काउंसिलिंग के लिए जारी सूची में सुधार के लिए 21 अप्रैल तक आवेदन देने को कहा है, वहीं 25 से लेकर 27 अप्रैल तक प्रमोशन की प्रक्रिया चलेगी।