इस यात्रा से भी नहीं मिलने वाला कांग्रेस को कोई लाभ
रायपुर। कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गांधी इन दिनों भारत न्याय यात्रा कर रहे है। जिसको लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने तंज कसा है। उन्होंने कहा है कि, पहले राहुल गांधी ने एक और यात्रा निकाली थी। जिसके बाद छत्तीसगढ़ और राजस्थान में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस सरकार की चली गई। उन्होंने मध्य प्रदेश में बड़ी उम्मीद पाल कर बैठे थे,लेकिन वहां भी कुछ नहीं मिला। उन्होंने ये भी कहा कि ,इस यात्रा का भी कोई लाभ कांग्रेस को नहीं मिलने वाला है।