प्रधानमंत्री मोदी आज अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन का करेंगे उद्घाटन…बढ़ाई गई सुरक्षा


नई दिल्ली : उत्तर प्रदेश प्रशासन ने बड़े पैमाने पर पुनर्विकसित अयोध्या धाम जंक्शन रेलवे स्टेशन के दृश्य जारी किए हैं। आज पीएम नरेंद्र मोदी के दौरे से पहले अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन पर तैयारियां जोरों पर हैं। पीएम मोदी पुनर्विकसित अयोध्या धाम रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करेंगे और नई अमृत भारत ट्रेनों और वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री के जनसभा स्थल के पास सुरक्षा बढ़ा दी गई।राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के मुख्य पुजारी, आचार्य सत्येन्द्र दास ने मीडिया से कहा, ”यह अच्छा है कि पीएम नरेंद्र मोदी यहां आ रहे हैं और वह आज रेलवे स्टेशन, हवाई अड्डे का उद्घाटन करेंगे। वह एक रोड शो भी करेंगे. पीएम मोदी को अयोध्या में देखकर लोग खुश होंगे। हवाईअड्डा विदेश और देश भर से लोगों को आसानी से अयोध्या आने में मदद करेगा।”  प्रधानमंत्री मोदी अयोध्या पहुंच चुके है। थोड़ी ही देर में वो रेलवे स्टेशन का उद्घाटन करते नज़र आएंगे।



Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *