staff recuirment 2023 : अगर आप नौकरी की तलाश में है तो ये आपके लिए अच्छी खबर है जी हाँ राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम असम) ने स्टाफ नर्स के खाली पदों को भरने के लिए वैकेंसी निकाली है. एप्लीकेशन प्रोसेस 11 दिसंबर 2023 से शुरू हो चुका है. एप्लीकेशन सबमिट करने की लास्ट डेट 22 दिसंबर 2023 है. जिन इच्छुक अभ्यर्थियों ने अभी तक इन पदों के लिए आवेदन नहीं किया है.
योग्यता व उम्र सीमा
आवेदन जमा करने वाले अभ्यर्थी के पास भारतीय नर्सिंग परिषद द्वारा मान्यता प्राप्त किसी भी नर्सिंग स्कूल/संस्थान से बीएससी नर्सिंग या जीएनएम की डिग्री होनी चाहिए. साथ ही अभ्यर्थी असम नर्सेज मिडवाइव्स और हेल्थ विजिटर्स काउंसिल के साथ पंजीकृत भी होना चाहिए. कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 43 वर्ष होनी चाहिए. आयु की गणना 1 अप्रैल 2023 से की जाएगी.
इन स्टेप्स में करें अप्लाई
आधिकारिक वेबसाइट nhm.assam.gov.in पर जाएं.
यहां रिक्रूटमेंट टैब पर क्लिक करें.
स्टाफ नर्स नोटिफिकेशन पर क्लिक करें.
दिशा-निर्देश को पढ़ें और अप्लाई करें.
चयन प्रक्रिया
स्टाफ नर्स के पदों पर आवेदकों का चयन इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा.