बलौदाबाजार- छत्तीसगढ़ में सरकार बदलते ही तबादला का दौर शुरू हो गया है. पुलिस विभाग में तबादलों का सिलसिला शुरू हो गया है, बीते दिनों कोरबा और फिर जांजगीर-चांपा में बड़े पैमाने पर पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया था. इसी कड़ी में आज बलौदाबाजार-भाटापारा जिले में कई पुलिसकर्मियों के तबादले का आदेश पुलिस उप महानिरीक्षक एवं वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक दीपक झा ने जारी किया है।