दुर्ग: भिलाई से सड़क हादसे की एक खबर सामने आ रही है. सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिल सवार दो युवकों की मौत हो गई है. घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस ने युवकों को अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
मिली जानकारी के अनुसार, बीते नौ दिसंबर की सुबह करीब सात बजे सेक्टर चौक के पास सड़क हादसे की घटना हुई. घटना में 22 साल के अविनाश वर्मा और 16 वर्ष के अवियंश की मौत हो गई. बता दें दोनों युवको की तेज रफ़्तार बाइक अनियंत्री हो कर डिवाइडर से जा टकराई। गिरने की वजह से दोनों के सर पर गंभीर चोटें आई थी.
इस सड़क हादसे में दोनों युवकों की मौत हो गई. अविनाश कैलाश नगर श्रीराम हाईट्स निवासी संतोष वर्मा का एकलौता बेटा था। उसके अलावा अब उसकी एक बहन है। संतोष वर्मा रायपुर निक्को कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत हैं। दोनों जवान लड़कों की मौत के बाद इनके घरों में मातम पसर गया है।