रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा में हार के बाद कांग्रेस में बगावत शुरू हो गया है। कांग्रेस नेता दिलीप षड़ंगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने पार्टी पर उपेक्षा का आरोप लगाया है। उनका कहना है कि, पार्टी के लिए लगातार पांच साल तक काम करने के बाद भी सिर्फ उपेक्षा मिली।
बता दें कि, कांग्रेस सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष दिलीप षड़ंगी ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने कांग्रेस पर उपेक्षा का आरोप लगाया और कहा कि, वे पिछले पांच सालों से लगातार पार्टी के लिए काम करते रहे। गाने बनाए, गाए और कलाकारों के सम्मेलन के लिए प्रयासरत रहे।
उन्होंने कहा कि, मुख्यमंत्री, संस्कृति मंत्री और कई वरिष्ठ कांग्रेसी नेताओं से निवेदन करने पर भी कोई सहयोग नहीं मिला। इस वजह से ही छत्तीसगढ़ के बहुत सारे कलाकार पार्टी से और सांस्कृतिक प्रकोष्ठ से दूर होते गए। जिसका खामियाजा भुगतना पड़ा।