राज्य सरकार पर चढ़ा एक और कर्ज का बोझ…


रायपुर  राज्य सरकार को 2 हजार करोड़ का कर्ज चाहिए। सरकार इसके लिए अपना बांड (प्रतिभूति) बेच रही है। इसके लिए वित्‍त विभाग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। 4 दिसंबर को जारी इस नोटिफिकेशन में सरकार ने बताया है कि बांड की बिक्री रिर्जव बैंक ऑफ इंडिया (आईबीआई) के माध्‍यम से होगी।


बता दें कि राज्‍य में चुनाव कार्यक्रम घोषित होने के बाद यह दूसरी बार है जब राज्‍य सरकार कर्ज लेने जा रही है। इससे पहले राज्‍य सरकार ने नवंबर में एक हजार करोड़ कर्ज लिया है। 28 नवंबर को लिया गया यह कर्ज राज्‍य सरकार 7.75 प्रतिशत ब्‍याज दर से लौटाएगी। इसके साथ ही प्रदेश सरकार पर कर्ज का बोझ बढ़कर 86 हजार करोड़ के पार चला गया है।

20231208151709_Karj ki file


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *