पिपरिया-नर्मदापुरम : पिपरिया-नर्मदापुरम में हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है, जहाँ मामूली विवाद के चलते बेरहम पति ने पत्नी पर कुल्हाड़ी से ताबड़तोड़ वारकर मौत के घाट उतार दिया है, सुचना मिलते ही मौके ऊपर पहुंची बनखेड़ी पुलिस ने मृतिका के भाई की शिकायत पर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.
मिली जानकारी के अनुसार, यह घटना बनखेड़ी के कोसकारपा गांव की है, जहाँ मामूली विवाद और गाली गलौच के चलते पति पुरन अहिरवार ने पत्नी की कुल्हाड़ी से गर्दन काट दी, जिससे महिला की दर्दनाक मौत हो गयी. वहीं इस घटना का गवाह आरोपी का 5 वर्षीय बालक है, मृतिका के भाई की शिकायत पर बनखेड़ी पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.