जांजगीर चांपा। छत्तीसगढ़ में आचार संहिता समाप्त होते ही जांजगीर में कई पुलिसकर्मियों का तबादला किया गया है। एसपी विजय अग्रवाल ने 1 प्रशिक्षु डीएसपी, 2 टीआई, 3 एसआई, 2 एएसआई का तबादला किया है। वहीं 2 सब इंस्पेक्टर को लाइन में भेजा गया है।
ट्रेनी DSP संगम राम को नैला चौकी प्रभार दिया गया है। वहीं नैला चौकी प्रभारी सत्यम चौहान को सारागांव थाना प्रभारी बनाया गया, जबकि निरीक्षक मणिकांत पाण्डेय को यातायात शाखा से बम्हनीडीह थाना प्रभारी बनाया गया है। 3 उप निरीक्षक का भी तबादला किया गया है। जिसमें बिर्रा, सारागांव और यातायात में तबादला किया गया है। उसी कड़ी में 2 एसआई को लाइन में भेजा गया है।