रायपुर। छत्तीसगढ़ में भाजपा ने बहुमत हासिल कर सत्ता पलट दिया है। वहीं सरकार जाने के बाद ब्यूरोक्रेसी में भी हलचलें तेज हो गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस्तीफे के बाद अब अधिकारियों के भी इस्तीफों का सिलसिला शुरू हो गया है। कांग्रेस सरकार के उपकृत अधिकारियों ने इस्तीफा देना शुरू कर दिया है। इस कड़ी में पहला इस्तीफा प्रमुख सचिव आलोक शुक्ला का आया है। शिक्षा विभाग सहित सरकार के कई अहम विभागों में जिम्मेदारी संभाल रहे आलोक शुक्ला ने आज अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। खबर है कि आज कल में कुछ और संविदा पर चल रहे ब्यूरोक्रेट अपना इस्तीफा दे सकते हैं।
मुख्य सचिव को भेजे अपने इस्तीफे के बाद आलोक शुक्ला ने पद छोड़ने की सूचना IAS व कलेक्टर्स ग्रुप में भी दी है। उन्होंने लिखा है.. प्रिय मित्रों, मैंने आज सरकारी सेवा से इस्तीफा दे दिया है। आप सभी के साथ काम करने का अनुभव काफी अच्छा रहा। मुझे आशा है कि मैं भविष्य में भी आप सभी के संपर्क में बना रहूँगा। किसी भी समय एयरपोर्ट रोड पर टेमरी स्थित मेरे घर में आपका स्वागत है। शुभकामनाएं।