कोरबा। जिले की कटघोरा पुलिस ने उस कथित पत्रकार को गिरफ्तार कर लिया है, जो खुद को खनिज विभाग के अधिकारी बताकर लोगों से पैसों की अवैध वसूली करता था। आरोपी का नाम पुनीत दुबे है, जो कसनिया का निवासी है। आरोपी कई लोगों का भयादोहन कर पैसों की अवैध वसूली कर चुका है। पैसे नहीं देने पर आरोपी कार्रवाई करने की धमकी दिया करता था। आरोपी के खिलाफ ग्राम लालमटिया निवासी लखन पटेल ने पुलिस से शिकायत की थी। बताया गया, कि आरोपी उसकी ट्रैक्टर को पकड़कर दस हजार रुपयों की मांग कर रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस अब आगे की कार्रवाई कर रही है।