तीन मंजिला इमारत गिरने से चार मजदूरों की मौत, 20 से अधिक घायल


हरियाणा। करनाल के तरावड़ी में मंगलवार तड़के शिव शक्ति राइस मिल की तीन मंजिला इमारत गिर गई। हादसे में चार मजदूरों की मौत हो गई, जबकि 20 घायल हैं। हादसे के समय इमारत में कई मजदूर सो रहे थे, सभी मलबे में दब गए। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।









जानकारी के अनुसार राइस मिल की तीन मंजिला इमारत में 200 मजदूर रहते थे। इमारत गिरने की सूचना पर फायर ब्रिगेड, पुलिस, एंबुलेंस और सामाजिक संस्थाएं मौके पर पहुंची। राहत और बचाव कार्य शुरू किया और मजदूरों को मलबे से बाहर निकाला गया। मौके पर पहुंचकर हमने बचाव अभियान जारी किया है, मौके पर डॉक्टर पहुंचे हैं और NDRF और SDRF की टीम मौके पर पहुंच रही हैं। अभी तक की जानकारी से पता चला है कि 20 घायल हैं और 4 की मौत हुई है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *