गुजरात। खेड़ा जिले में आयुर्वेदिक सिरप पीने से पांच लोगों की मौत हो गई। वहीं दो अन्य लोगों की हालत गंभीर है, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस का कहना है कि जहरीली आयुर्वेदिक सिरप में जहरीला मिथाइल एल्कोहल पाया गया। आयुर्वेदिक सिरप को ‘कलमेघासव- असव अरिष्ट’ नाम से बेचा जा रहा था।
पुलिस जांच में पता चला है कि खेड़ा जिले के नाडियाड शहर के नजदीक स्थित बिलोदारा गांव में एक दुकानदार ने करीब 50 लोगों को यह आयुर्वेदिक सिरप बेचा था। खेड़ा के एसपी राजेश गढ़िया ने बताया कि गांव वालों की जांच में उनके रक्त में मिथाइल एल्कोहल पाया गया है।
बीते दो दिनों में सिरप पीने वाले पांच लोगों की जान जा चुकी है और दो अन्य का अस्पताल में इलाज चल रहा है। पुलिस ने सिरप की बिक्री करने वाले दुकानदार समेत तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।