रायपुर। पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय ने बीकॉम तृतीय वर्ष, बीएससी द्वितीय वर्ष और बीपीई पूरक परीक्षा के परिणाम घोषित कर दिए हैं। अभ्यर्थी prsuuniv.in या prsu.ac.in पर अपना रिजल्ट देख सकते है। 27 अक्टूबर से पूरक परीक्षा शुरू हुई थी। 29 नवम्बर तक चली थी, जिसमें 35 हजार छात्र छात्राएं शामिल हुए थे।
सप्लीमेंट्री एग्जाम में इस बार बीकॉम तृतीय में 1132 छात्र शामिल हुए, 732 पास और 57 फेल व 344 को पूरक का अंतिम मौका दिया गया। बीसीए द्वितीय वर्ष में 390 छात्र छात्राएं पूरक में शामिल, 205 पास,185 को अंतिम मौका मिला है।