कोरबा। जिले के ग्राम लेपरा से दो माह पूर्व किडनैप हुई युवती का कंकाल मिला है। मामला बांगो थाना क्षेत्र का है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
जानकारी के मुताबिक, युवती सिलाई सीखने सहेली के साथ कोरबा के लिए निकली थी, उसके बाद घर नहीं पहुंची। आरोपियों ने युवती का अपहरण कर परिवार वाले को फोन कर 15 लाख की फिरौती मांगी थी, नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी थी। इसकी शिकायत परिजनों ने बांगों थाने में की थी। पुलिस मामले की जांच में जुटी थी
जांच में आज पाली थाना क्षेत्र के ग्राम केराझरिया कोसाबाड़ी जंगल में युवती की दफनाई हुई लाश मिली, खोदने पर युवती का कंकाल बरामद किया गया। मामले में गिरफ्तार पांच आरोपी सलिहाभाटा निवासी बताए जा रहे हैं। पुलिस जल्द ही मामले का खुलासा करेगी।