दिनदहाड़े स्कूली छात्रा का अपहरण, स्कूल जाने घर से रवाना हुई थी छात्रा….कार सवार बदमाशों ने वारदात को अंजाम


जशपुर। जशपुर जिला से बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां 12वीं क्लास में पढ़ने वाली एक छात्रा का दिनदहाड़े अपहरण की घटना से हड़कंप मच गया है। बताया जा रहा है कि छात्रा घर से स्कूल जाने के लिए अपनी सहेली के साथ रवाना हुई थी। तभी रास्ते में कार सवार बदमाशों ने छात्रा को जबरन कार में बिठाकर फरार हो गये। उधर घटना की जानकारी के बाद पुलिस नाकेबंदी कर अपहरणकर्ताओं की सरगर्मी से तलाश कर रही है।

अपहरण की ये घटना कोतवाली थाना के लोखंडी क्षेत्र का है। जानकारी के मुताबिक लोखंडी हायर सेकेेंडरी स्कूल में 12वीं क्लास में पढ़ने वाली छात्रा का अपहरण हुआ है। बताया जा रहा है कि रोज की तरह आज सुबह 11 बजे छात्रा अपनी सहेली के साथ स्कूल जाने के लिए घर से रवाना हुई थी। स्कूल पहुंचने से पहले ही कार सवार कुछ बदमाशों ने छात्रा का रास्ता रोककर उसे जबरन कार में बिठा लिये। इस दौरान छात्रा और उसकी सहेली मदद के लिए चिखती रही।

लेकिन तब तक आरोपी छात्रा का अपहरण कर मौके से फरार हो चुके थे। छात्रा की सहेली तुरंत इस घटना की जानकारी परिजनों को दी। जिसके बाद छात्रा के अपहरण की सूचना तुरंत ही पुलिस को दिया गया। जिसके बाद हरकत में आई पुलिस ने तत्काल जिले के सभी थाना क्षेत्रों में नाकेबंदी कर दी गयी।

पुलिस टीम द्वारा जिले के सीमावर्ती क्षेत्रों के साथ ही अलग-अलग क्षेत्रों में अपहृत छात्रा का सुराग जुटाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी तरफ जशपुर जिला में दिनदहाड़ें हुए इस घटना के बाद दहशत का माहौल है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *