नगर निगम भिलाई द्वारा लगातार कई वर्षों से इस तरह की कार्रवाई की जाती है फिर इस रोड को जाम कर दिया जाता है बाजार लगाने के नाम से इसी तरह आज संडे के दिन भी फिर नगर निगम का कार्यवाही हुआ सरकार आती जाती रहती है मगर संडे बाजार एवं इस मार्ग पर अतिक्रमण होते रहता और हैट रहता है सण्डे मार्केट मे आज फिर कार्यवाही के 10 दुकानो के बाहर लगे बाँस बल्ली, टीन शेड को हटाया गया तथा सडक किनारे किये जा रहे अवैध कब्जे तथा ठेले खोमचे को बेदखल किये हैसंडे मार्केट सुपेला मुख्य मार्ग में अवागमन बाधित अतिक्रमणों को हटाए जाने बेदखली दस्ता के साथ कार्यवाही कर दांडिक शुल्क रु.8400/- कि वसुली किया गया।