विधानसभा स्तरीय बैठकों की तैयारियों एवं संगठनात्मक बिंदुओं को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में तीन अलग-अलग बैठकों में हुआ विचार विमर्श
दुर्ग। प्रदेश भाजपा द्वारा वरिष्ठ नेताओं का विधानसभा स्तरीय प्रवास सुनिश्चित किया गया है। इसी तारतम्य में दिनांक 18 अप्रैल को साजा विधानसभा की बैठक परपोड़ी में प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष एवं दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेंद्र सवन्नी द्वारा ली जाएगी। दिनांक 19 अप्रैल को पाटन विधानसभा की बैठक भाजपा ओबीसी मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष भरत वर्मा लेंगे। इसके बाद प्रदेश प्रभारी ओम माथुर दुर्ग शहर विधानसभा एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष अरुण साहू दुर्ग ग्रामीण विधानसभा की बैठक लेंगे जिसकी तिथि जल्द ही घोषित होगी।
विधानसभा स्तरीय बैठकों की तैयारियों एवं संगठनात्मक बिंदुओं को लेकर दुर्ग जिला भाजपा कार्यालय में तीन अलग-अलग बैठकों में विचार विमर्श हुआ। जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा की अध्यक्षता में तीन अलग-अलग बैठक जिला भाजपा कार्यालय में हुई। प्रथम सत्र में जिला भाजपा पदाधिकारियों की बैठक हुई जिसमें जिला भाजपा पदाधिकारियों के बीच संगठनात्मक कार्यों की प्रगति की समीक्षा की गई।
इसके बाद द्वितीय सत्र में मंडल प्रभारियों एवं सह प्रभारियों की बैठक हुई जिसमें विगत 1 महीने में प्रदेश एवं राष्ट्रीय नेतृत्व द्वारा शक्ति केंद्र और पोलिंग बूथ के लिए सौपे गए कार्यों के निष्पादन के बारे में चर्चा के साथ-साथ विधानसभा स्तर पर होने वाली प्रदेश के वरिष्ठ नेताओं की बैठकों के बारे में भी योजना बनाई गई।
अंतिम सत्र में दुर्ग जिले में गठित समस्त मोर्चा जिला अध्यक्ष- महामंत्री एवं प्रकोष्ठों के जिला संयोजकों एवं सहसंयोजकों की बैठक हुई जिसमें मोर्चे-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों के द्वारा मंडल स्तरीय प्रवास एवं मंडलो की कार्यकारिणी गठन के साथ-साथ आगामी कार्यक्रमों पर विचार विमर्श किया गया तथा मोर्चे-प्रकोष्ठों के पदाधिकारियों को पार्टी अनुशासन, कार्यपद्धति एवं संगठनात्मक कौशल से संबंधित बिंदुओं मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
बैठकों का संचालन जिला महामंत्री ललित चंद्राकर एवं सुरेंद्र कौशिक ने किया।
इस दौरान जिला भाजपा अध्यक्ष जितेंद्र वर्मा, उपाध्यक्ष नटवर ताम्रकार, दिलीप साहू, अलका बाघमार, जिला मंत्री पवन शर्मा, बोधन यादव, आशीष निमजे, श्रीमती अमिता बंजारे, रोहित साहू, जिला कोषाध्यक्ष विनोद अरोरा, जिला सह-कोषाध्यक्ष नीलेश अग्रवाल, जिला कार्यालय मंत्री मनोज सोनी, जिला सह- कार्यालय मंत्री मदन वाढ़ई, जिला प्रवक्ता- दिनेश देवांगन, जिला मीडिया सह-प्रभारी राकेश दुग्गड़, जिला सोशल मीडिया प्रभारी रजनीश श्रीवास्तव, जिला आईटी प्रभारी- जितेन्द्र सिंह राजपूत, देवेंद्र चंदेल, अनुज साहू, रजा खोखर, जीत हेमचंद यादव, दिव्या कलिहारी, विनायक ताम्रकार, चंद्रप्रकाश मांडले, साजन जोसेफ, दिलीप साहू, अनूप गटागट, स्वाति निर्मल, कृष्णा साहू, तोरण देवांगन, राजीव अग्रवाल, बानी सोनी, मनोज शर्मा, मुकेश सोनकर, गायत्री वर्मा, जयश्री राजपूत, दिलीप गुप्ता, ऋषि यादव, अनिल साहू, संजू कुमार सहित समस्त मोर्चा प्रकोष्ठों के नेतृत्वकर्ता उपस्थित रहे।