यात्रीगण कृपया ध्यान दें! छत्तीसगढ़ से चलने वाली इन 6 ट्रेनों को रेलवे ने किया रद्द, यहां देखिए पूरी


Train Cancel List: छत्तीसगढ़ से उत्तर भारत के लिए यात्रा करने वाले यात्रियों के लिए बड़ी खबर सामने आई है. दरअसल छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 6 ट्रेनों को रेलवे ने निरस्त किया है. ईस्ट कोस्ट रेलवे के वॉलटयर रेल मंडल में पलासा– विशाखापत्तनम और रायगड़ा– विजयनगर सेक्शन पर निर्माण कार्यों के चलते तीन दिसंबर को ट्रेन क्रमांक 18529 और ट्रेन क्रमांक 18530 ( दुर्ग– विशाखापट्टनम–दुर्ग) एक्सप्रेस रद्द रहेगी.


इसी तरह उत्तर पूर्व रेलवे के द्वारा छपरा दुर्ग छपरा सारनाथ एक्सप्रेस को व निजामुद्दीन–अंबिकापुर–निजामुद्दीन– साप्ताहिक स्पेशल ट्रेन को कोहरे की अग्रिम आशंका के कारण रद्द किया जा रहा है. कौन-कौन सी ट्रेन कब तक निरस्त रहेंगी ये जानने के लिए पढ़ें पूरी खबर

निरस्त होने वाली गाडियां

15159 छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस

छपरा-दुर्ग सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर माह में दिनांक 02, 04, 06, 09, 11, 13, 16, 18, 20, 23, 25, 27 और 30 तारीख को ट्रेन निरस्त रहेंगी. इसी तरह जनवरी माह में 1, 3, 6, 10, 13, 15, 17, 20, 22, 24, 27, 29 और 31 जनवरी को रद्द रहेगी. वहीं फरवरी माह में 03, 05, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26 और 28 फरवरी को भी रद्द रहेगी.

15160 दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस

दुर्ग-छपरा सारनाथ एक्सप्रेस दिसंबर माह में 3, 5, 07, 10, 12, 14, 17, 19, 21, 24, 26, 28 और 31 तारीख को रद्द रहेगी. इसी तरह जनवरी माह में 2, 04, 07, 09, 11, 14, 16, 18, 21, 23, 25, 28, 30 जनवरी और फरवरी माह में 1, 04, 06, 08, 11, 13, 15, 18, 20, 22, 25, 27 और 29 फरवरी को रद्द रहेगी.

04044 निज़ामुद्दीन-अंबिकापुर साप्ताहिक स्पेशल

अंबिकापुर साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 5 दिसम्बर, 2023 से 27 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी.

04043 अंबिकापुरनिज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल

04043 अंबिकापुर-निज़ामुद्दीन साप्ताहिक स्पेशल दिनांक 7 दिसम्बर, 2023 से 29 फरवरी, 2024 तक रद्द रहेगी.

18574 भगत की कोठी

18574 भगत की कोठी को 3 दिसंबर को 7 घंटे रिशेदड्यूल किया गया है. 2 दिसंबर को 20.30 बजे रवाना होने की बजाय 3 दिसंबर 2023 को 3.30 मिनट में रवाना होगी.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *