Rajkumar Kohli passes away: बॉलीवुड फिल्म डायरेक्टर राजकुमार कोहली का 95 साल की उम्र में हार्ट अटैक से निधन हो गया है. इस खबर के बाद से ही इंडस्ट्री में शोक की लहर है. आज शाम को ही राजकुमार कोहली का अंतिम संस्कार किया जाएगा.
आज सुबह तकरीबन 8 बजे राजकुमार कोहली नहाने के लिए बाथरूम गए थे. लेकिन बहुत देर तक वह बाहर ही नहीं निकले. फिर बेटे अरमान कोहली ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर पिता को बाहर निकालकर उन्हें तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टर्स ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.
इन फिल्मों का किया डायरेक्शन
फिल्ममेकर राजकुमार कोहली अपने करियर में ‘नागिन’, ‘जानी दुश्मन’, ‘बीवी नौकर का’, ‘बदले की आग’, ‘राज तिलक’, ‘जीने नहीं दूंगा’, ‘इंतकाम’, ‘बीस साल बाद’ जैसी कई फिल्मों का निर्देशन किया था. ‘नागिन’ और ‘जानी दुश्मन’ उनकी सबसे बड़ी हिट फिल्मों में गिनी जाती है.