CG News : 146 आईएएस अफसरों का सर्विस कंफर्मेशन आदेश जारी, छत्तीसगढ़ कैडर के भी पांच अफसर शामिल


रायपुर। केंद्र सरकार ने 2020 बैच के 146 आईएएस अफसरों का सर्विस कंफर्मेशन आदेश जारी कर दिया है ।


इनमें छत्तीसगढ़ कैडर के भी पांच अफसर शामिल हैं। जो इन दिनों एस डी एम के पद पर कार्यरत हैं। इनमें आकांक्षा खलको,रमेश नंदनवार, कुमार विश़वरंजन, रोमा श्रीवास्तव, सुरुचि सिंह, प्रतीक जैन शामिल हैं। प्रतीक जैन, कल ही भानुप्रतापपुर के एक सरपंच पति को पत्नी के काम में हस्तक्षेप के लिए धमकाने के वाकए को लेकर चर्चा में हैं।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *