नई दिल्ली। साउथ फिल्म Actor Prakash Raj को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है. अभिनेता प्रकाश राज को प्रवर्तन निदेशालय(ED) ने पोंजी स्कीम से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में समन जारी किया है। इस मामले में ED के अधिकारी ने बयान जारी किया है. कथित पोंजी स्किम को 100 करोड़ रुपए से अधिक का बताया जा रहा है.
आपको बता दें कि 20 नवंबर को ED ने त्रिची स्थित पार्टनरशिप फर्म प्रणव ज्वैलर्स से जुड़े संपत्तियों में रेड मारी थी। जिसके बाद प्रकाश राज को आज समन जारी किया गया है। छापेमारी एक्टर के खिलाफ विभिन्न दस्तावेज भी मिले थे। वहीं 23.70 लाख रुपये की बेहिसाब नकदी और 11.60 किलोग्राम वजन के सोने के आभूषण जपत किये गये थे। दरअसल अभिनेता इस कंपनी के ब्रांड एंबेसडर रहे हैं। उन्हें अगले सप्ताह चेन्नई में ईडी के सामने पेश होने के लिए समन जारी किया गया है।