रायपुर। छत्तीसगढ़ में झीरम घाटी नक्सली हमले की जांच अब छत्तीसगढ़ पुलिस करेगी। सुप्रीम कोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए NIA की अपील को खारिज कर दिया है। कांग्रेस लंबे समय से छत्तीसगढ़ पुलिस से मामले की जांच करवाने की मांग कर रही थी। मामले में कांग्रेस के पक्षकर वकील सुदीप्त श्रीवास्तव ने ये जानकारी दी है।
बता दें 25 मई 2013 को नक्सलियों ने घटना को अंजाम दिया था। जिसमें 30 से ज्यादा कांग्रेस नेता शहीद हो गए थे। बस्तर के झीरम घाटी में माओवादियों ने कांग्रेस की परिवर्तन यात्रा पर हमला किया था, इस हमले में महेंद्र कर्मा, नंद कुमार पटेल, विद्याचरण शुक्ल, जैसे कांग्रेस के कई दिग्गज नेताओं की हत्या हो गई थी।