नई दिल्ली। गेस्ट हाउस में सेक्स रैकेट का भंडाफोड़ करते हुए पुलिस ने सात लोगों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए लोगों में चार महिलाएं भी शामिल हैं।
देहरादून पुलिस ने देह व्यापार की सूचना पर छापेमारी कर 7 लोगों को हिरासत में लिया है। पुलिस ने नगर कोतवाली क्षेत्र स्थित ऋषिकुल के एक गेस्ट हाउस में छापा मारकर चार महिलाओं सहित सात लोगों को आपत्तिजनक हालत में पकड़ा है।
पुलिस के मुताबिक, मानव तस्करी निरोधक दस्ता और मायापुर पुलिस की टीम ने सभी को हिरासत में लेकर चौकी ले गई, जहां उनसे पूछताछ की जा रही है। गेस्ट हाउस के रजिस्टर में किसी का भी नाम दर्ज नहीं किया गया था।
गेस्ट हाउस में होता था गंदा धंधा
पुलिस ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि ऋषिकुल के पास गेस्ट हाउस में देह व्यापार किया जा रहा है, जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छापा मारा। इस दौरान एक प्रेमी युगल के साथ ही दो महिलाएं और दो अन्य पुरुष कमरों में आपत्तिजनक हालत मिले।