दुर्ग। छत्तीसगढ़ शासन द्वारा शिक्षित बेरोजगारों को प्रतिमाह 2500 रुपए की राशि बेरोजगारी भत्ता (अधिकतम 2 वर्ष) दिये जाने हेतु 1 अप्रैल 2023 से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया है।
शासन की इस महत्वाकांक्षी योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं को प्राप्त हो सके इसलिए कलेक्टर पुष्पेंद्र कुमार मीणा द्वारा अधिनस्थ शैक्षणिक संस्थानों को व्यापक प्रचार प्रसार के निर्देश दिए गए हैं।
शैक्षणिक संस्थानों में अध्ययनरत् विद्यार्थियों को इस योजना की जानकारी प्रदाय करने के लिए पद/ वेबसाईट में ऑन लाईन पंजीयन हेतु प्रेरित किया जायेगा। उक्त योजना संबंधी मार्गदर्शिका वेबसाइट से डाऊनलोड कर सकते हैं।