रायपुर। CG Weather Update: छत्तीगसगढ़ में अगले 24 घंटे में मौसम का मिजाज फिर बदलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार छत्तीसगढ़ से केरल तब बनी द्रोणिका के असर से प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश या गरज चमक के साथ बौझारें पड़ सकतीं हैं।
CG Weather Update: राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकांश शहरों में पिछले तीन दिन से दोपहर का तापमान 43 डिग्री के आसपास पहुंच रहा है। छत्तीसगढ़ से केरल तक एक और द्रोणिका बन गई है, जिसके असर से बस्तर और रायपुर संभाग के कुछ हिस्से में हल्की बारिश हो सकती है या फिर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ेंगी। इससे तापमान में थोड़ी कमी आएगी।
CG Weather Update: भारत मौसम विज्ञान विभाग के अनुसार उत्तरी छत्तीसगढ़ से महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटका से होते केरल तक एक द्रोणिका बनी है। इस सिस्टम के प्रभाव से समुद्र से बड़ी मात्रा में नमी आएगी।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में फिर बारिश के आसार, 3 दिन में तापमान 43 डिग्री के पार, अगले 24 घंटे तक ऐसा ही बना रहेगा मौसम का मिजाज15 अप्रैल, शनिवार को राजनांदगांव, दुर्ग, रायपुर और महासमुंद सहित बस्तर के जिलों में एक-दो जगहों पर गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ने की संभावना है। बारिश और गरज-चमक की स्थिति प्रदेश में एक-दो दिन रहेगी। इसके बाद मौसम शुष्क होगा और मौसम फिर से सामान्य होने पर गर्मी बढ़ेगी।