दुर्ग, 17 नवम्बर 2023/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीणा एवं पुलिस अधीक्षक श्री रामगोपाल गर्ग ने आज सवेरे अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर श्री पुष्पेन्द्र कुमार मीण सपत्निक डॉ. कल्पना जोसेफ पॉलीटेक्निक कॉलेज पहंुचकर अपने मताधिकार का प्रयोग किया। कलेक्टर मतदान देने के बाद सेल्फी जोन में जाकर पत्नी के साथ सेल्फी ली। साथ ही एसपी ने भी सेल्फी जोन में सेल्फी ली। इसके साथ ही जिले के विभिन्न मतदान केन्द्रों के अवलोकन एवं व्यवस्थाओं का जायजा लिया। सपत्निक उन्होंने सभी मतदाताओं से अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।