छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लिए मतदान आज, 9 केंद्रों में शुरू हुई वोटिंग, 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान में


छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के 70 सीटों पर मतदान होने है, द्वितीय चरण के 70 विधानसभा क्षेत्रों में कुल 958 उम्मीदवार अपना भाग्य आजमा रहे हैं जिनमें 827 पुरूष, 130 महिला और एक तृतीय लिंग हैं। साथ ही निर्वाचन पदाधिकारी ने सभी से अपील है कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विकसित वोटर हेल्पलाईन एप उपयोग कर अपने मतदान केन्द्र कमांक / नाम एवं मतदाता सूची में अपना स कमांक पता करने मतदाताओं को जागरूक करें और अपने मतदान केन्द्र पर मतदान करने अवश्य जायें।आपको बता दे बिन्द्रानवागढ़ सीट में मतदान शुरू हो गई है. जिसमें नौ मतदान केंद्र कामरभौदी, आमामोरा, ओढ, बड़े गोबरा, गंवरगांव, गरीबा, नागेश, सहबीनकछार और कोदोमाली शामिल है.


कुल विधानसभा क्षेत्र
कुल अभ्यर्थी 958 (पुरुष 827, महिला 130 एवं तृतीय लिंग 01 )

• मतदान का समय-
बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के 9 मतदान केन्द्रों- 75- कामरमौदी, 77-आमामो 78 – ओढ, 90-बड़े गोबरा, 114- गंवरगांव, 118 – गरीबा, 120- नागेश, 121 – सहबीनकछार 122 – कोदोमाली के लिए मतदान का समय प्रातः 7:00 बजे से अपरान्ह 3:00 बजे तक रहेगा बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के शेष सभी मतदान केन्द्रों के लिए मतदान का समय प्रातः बजे से शाम 5:00 बजे तक रहेगा।

शेष 69 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय प्रातः 8:00 बजे से शाम 5:00 बजे रहेगा

• कुल मतदाता– 1,63,14,479

• पुरुष मतदाता– 81,41,624

• महिला मतदाता – 81,72,171

• तृतीय लिंग मतदाता – 684

• 18 से 19 आयुवर्ग के मतदाता – 5,64,968

• दिव्यांग मतदाता- 1,30,909

• 80 + आयुवर्ग के मतदाता – 1,58,254

• 100+ आयुवर्ग के मतदाता – 2,161

• सेवा मतदाता – 15,392 –

• एन. आर. आई मतदाता – 17

• लिंगानुपात – 1004

बुजुर्ग मतदाताओं का कराया जा चुका मतदान – राज्य में संगवारी दान केन्द्र, 11 दिव्यांग मतदान केन्द्र बनाये गये हैं। द्वितीय चरण के कुल 410 मतदाताओं (5) + आयु वर्ग एर्व दिव्यांग को घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान कराया जा चुका है। इसके अतिरिक्त निर्वाचन में मत अधिकारियों/कर्मचारियों के सुविधा कुल 71427 डाक मतपत्र प्राप्त हो चुके है।

6. द्वितीय चरण में कुल मतदान केन्द्रों की संख्या- 16.833 (27 सहायक मतदान केन्द्र सहित)

7. द्वितीय चरण में निर्वाचन संपन्न कराने हेतु 76,332 मतदानकर्मी तथा 14,940 रिजर्व इस प्रकार कुल 90,272 कर्म नियुक्त है, जो शांतिपूर्ण निष्पक्ष निर्वाचन कराने हेतु मतदान केन्द्रों में पहुंच चुके है।


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *