रायपुर। धरसींवा थाना क्षेत्र से सनसनीखेज हत्या का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि 18 साल के युवक की हत्या कर दी गई है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार धरसींवा विधानसभा क्षेत्र के नीनवां गांव में मातर के दौरान एक 18 साल के युवक की हत्या कर दी गई।बताया जा रहा है कि मातर के दौरान पुरानी रंजिश को लेकर विवाद हुआ था। इसी दौरान 5 लोगों ने मिलकर एक युवक की बेरहमी से हत्या कर दी। फिलहाल पुलिस ने आरोपियों को गिरफ़्तार कर लिया है आगे की पूछताछ जारी है।