रायपुर : एक बार फिर प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन के सभी सदस्यों ने योगेश अग्रवाल के नाम पर हामी भरी है,छत्तीसगढ़ प्रदेश राइस मिल एसोसिएशन का 26 नवंबर को होने वाले अध्यक्ष पद के लिए योगेश अग्रवाल सहित दो और लोगो ने नामांकन भरा था वही योगेश अग्रवाल के समर्थन में दोनों प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लेकर योगेश अग्रवाल को पूर्ण समर्थन देने की बात कही, जिसके बाद चुनाव अधिकारियों ने योगेश अग्रवाल को अध्यक्ष घोषित कर दिया। इस अवसर पर गरियाबंद ज़िले के राइस मिल एसोसिएशन के अध्यक्ष गफ़्फ़ू मेमन एवं सभी सदस्यों ने उन्हें बधाई दी
आपको बता दें योगेश अग्रवाल प्रदेश एसोसिएशन के 18वर्षों तक लग्तार 2000-2018 तक अध्यक्ष रहे। वर्तमान में योगेश अग्रवाल सीनियर वॉइस प्रेसिडेंट ऑल इंडिया राइस मिलर एसोसिएशन, अंतराष्ट्रीय वैश्य सम्मेलन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष हैं। व्यापार मंडल अध्यक्ष, छत्तीसगढ़ सीने एसोसिएशन छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, कवि संगम छत्तीसगढ़ अध्यक्ष, रायपुर जिला राइस मिल एसोसिएशन संरक्षक हैं।