दुर्ग । दुर्ग ग्रामीण विधानसभा अंतर्गत ग्राम पंचायत अंजोरा ( ख ) में भाजपा प्रत्याशी ललित चंद्राकार का आमलोगों से मिलकर भाजपा के कमल फूल खिलाने के लिए आशिर्वाद लेने का क्रम जारी है।इसी क्रम में वे ग्राम अंजोरा ख पहुंचे वहां जनसंपर्क विशाल रैली में मिले अपार स्नेह और समर्थन को अपने लिए अतुलनीय शक्ति बताते हुए कहा कि मैं ह्दय से आभारी हूं ,आप सभी ने जो विश्वास मेरे ऊपर जताया है मैं उस विश्वास को कभी टूटने नहीं दूंगा। उन्होंने आम जन मानस को अपना परिवार बताते हुए कहा कि मैं पार्टी के लिए एक प्रत्याशी हू किंतु आपके लिए सेवक हूं सैदैव सेवा के लिए उपलब्ध रहुगा और दुर्ग ग्रामीण क्षैत्र की चहुंमुखी विकास और समृद्धि के लिए हम सभी मिलकर प्रचंड कमल खिलाएंगे।
इस अवसर पर मुख्य रूप से अंजोरा मंडल अध्यक्ष गिरेश साहू , पूराण देशमुख मनोज, निखिल , गोविंद , रवि गणेश सूरज , प्रमोद भारत , देवेंद्र, रूपेश नीरज राहुल , नकुल , उमेश मोहन , राकेश राहुल , कीर्ति यादव हेमेंद्र जया यादव , संजय आदि बड़ी संख्या में कार्यकरता एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।