दुर्ग शहर विधानसभा-दुर्ग शहर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अरुण बोरा को जन समर्थन जबरदस्त मिल रहा है लोग अरुण बोर के साथ दिख रहे हैं एवं कांग्रेस के पक्ष में वोट करने का मन बना चुके हैं दुर्ग शहर के विधायक मृदभाषी स्वास्थ्य दयाल एवं धार्मिक के साथ-सा द लोगों के साथ मिलनसार प्रवृत्ति के व्यक्ति हैं उनके साथ किसी तरह का कोई वैर किसी का नहीं है एवं किसी पर किसी तरह का कोई टिप्पणी नहीं करते हैं जबकि लोग उन्हें बहुत कुछ कहते हैं सभी पर वह मौन रहते हैं और उनका कहना है कि हम क्षेत्र के विकास एवं क्षेत्र की समस्या में यह ध्यान दें यही अरुण बोरा जी का स्वभाव है इसलिए बुरा जी को सब पसंद करते हैं