रायपुर: 975 पदों पर पर निकली भर्ती की मुख्य परीक्षा का रिजल्ट जल्द जारी किया जा सकता है। सूबेदार/उपनिरीक्षक/प्लाटून कमांडर/भर्ती परीक्षा के परिणाम जारी करने के लिए उच्च न्यायालय, बिलासपुर के आदेशानुसार हमने मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त करने का आग्रह किया है। आपको बता दें कि 975 पदों के लिए हो रही इस भर्ती प्रक्रिया के नतीजे जल्द घोषित हो सकते है।
जानकारी हो कि राज्य में एसआई भर्ती परिणाम को लेकर लंबे समय से मांग हो रही थी, लेकिन आचार संहिता की वजह से मामला अटक गया था। अब चुनाव आयोग से परिणाम के लिए जीएडी ने पत्र लिखा है।