रायपुर। पीएम मोदी 14 नंवबर को राजधानी रायपुर में रोड शो करने वाले थे, लेकिन अब खबर आ रही है कि पीएम मोदी की जगह देश के गृहमंत्री अमित शाह राजधानी रायपुर की चारों विधानसभा क्षेत्र में रोड शो करेंगे। भाजपा का यह रोड शो 15 नवंबर को होगा। बता दें कि, पीएम मोदी आज छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं।
इस दौरान पीएम मोदी मुंगेली और महासमुंद में आयोजित आमसभा को संबोधित करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के पीएम मोदी सुबह 10:15 को रायपुर पहुंचेंगे। पीएम मोदी यहां से मुंगेली के लिए रवाना होंगे। मुंगेली में 11 बजे पीएम मोदी की चुनावी सभा होगी। मुंगेली में चुनावी सभा को संबोधित करने के बाद पीएम मोदी महसमुंद के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी 12:45 बजे महासमुंद में दूसरी चुनावी सभा को संबोधित करेंगे। सभा को संबोधित करने के बाद पीएम वापस रायपुर पहुंचेंगे और 2: 05 बजे यहां से इंदौर के लिए रवाना होंगे।