पत्नी के गुटखा खाने की लत से था परेशान, गुस्सा में पति ने उतारा मौत के घाट


नई दिल्ली : आगरा के इंद्रा नगर से हत्या का मामला सामने आ रहा है. यहां पति ने पत्नी की हत्या सिर्फ इस लिए कर दी क्यों कि वह गुटका खाने और मोबाइल पर बात करने की आदि थी. इसी बात पर दोनों का विवाद हुआ और बीते गुरुवार को पत्नी की हत्या करके पति उसे कमरे में बंद कर भाग गया था. आरोपी ने खुद पुलिस को सूचना दी थी. पुलिस ने आरोपी को बीते शनिवार की सुबह न्यायालय में पेश कर उसे जेल भेज दिया.


जानें क्या है पूरा मामला –

एसीपी हरीपर्वत मयंक तिवारी ने बताया कि इंद्रा नगर निवासी हेमंत ने पहली पत्नी की मौत के बाद चित्रा के साथ दूसरी शादी की थी. चित्रा भी तलाकशुदा थी, उसका एक 10 साल का बेटा भी है. हेमंत और चित्रा ने मई महीने में शादी की थी जिसके बाद दोनों के बीच विवाद शुरू हो गया था. पुलिस पूछताछ में हेमंत ने बताया कि पत्नी चित्रा मोबाइल पर काफी देर तक बात करती थी. वह गुटका भी खाती थी. इसी के चलते दोनों के बीच कई बार विवाद हुआ था.

पत्नी की इन आदतों से था परेशान –

आरोपी ने बताया कि उसे पत्नी का गुटका खाना पसंद नहीं था. बीते गुरुवार को भी वह फ़ोन पर किसी से बात कर रही थी. इसी को लेकर दोनों में विवाद हुआ था. गुस्से में पति ने पत्नी के दुपट्टे से गला घाेट दिया. शव पर चादर डालकर वह से फरार हो गया था.


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *