कोरबा। शहर के एक टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर में भीषण आग लग गई और देखते ही देखते 2 कार जलकर खाक हो गई। आग लगने से इलाके में हड़कंप मच गया। यह घटना सीएसईबी चौकी अंतर्गत टीपी नगर में संचालित टाटा शोरुम के सर्विस सेंटर की है. आग कैसे लगी इसका पता नहीं चल सका है.
सर्विस सेंटर में आग लगते ही अफरा-तफरी की स्थिति निर्मित हो गई. मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई. घटना की सूचना मिलते ही दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आग को बुझाने के प्रयास में जुटी. घंटों कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया।